सेंसेक्स 53,000 अंकों के नीचे जा फिसला है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1356 और निफ्टी 373 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.
अमेरिकी और एशियाई शेयरों में गिरावट के चलते हफ्ते के आखिरी कारोबारी ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत हुई है.
इससे पहले हफ्ते में आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स ने 1016 अंक का गोता लगाया था. शुक्रवार को गिरकर खुले शेयर बाजार ने दबाब में कारोबार किया और अंत में 1,016.84 अंक गिरकर 54,303.44 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 276.30 अंक टूटकर 16,201.80 अंक पर बंद हुआ.