प्रधानमंत्री मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआइ को दिए साक्षात्कार में देश के युवाओं से अपील की कि वे इस बात को समझें कि परिवारवादी पार्टियां किस प्रकार लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं…
प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मनोहर लोहिया, जार्ज फर्नाडिस, नीतीश कुमार सभी समाजवादी हैं और इनके परिवार से कोई दूसरा चुनाव लड़ने नहीं आया। किसी की ओर से भेजी गई एक चिट्ठी का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वहां 45 सदस्य कोई न कोई चुनाव लड़ रहे थे। समाजवादी पार्टी के मुखिया के परिवार में 25 से ऊपर ऐसा कोई बचा ही नहीं जिसने चुनाव न लड़ा हो। यही हाल दूसरी पार्टी का है जहां सबकुछ परिवार के लिए होता है अध्यक्ष भी उसी परिवार से, कोषाध्यक्ष भी। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू -कश्मीर हो या तमिलनाडु, पंजाब हो या उत्तर प्रदेश यही परिवारवाद हावी है। ऐसे में आज का युवा भाजपा छोड़कर किसी दूसरी पार्टी ने जाना चाहे तो भी जगह नहीं मिलेगी।
1 Comment
Very good