देहरादून: –पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के उपन्यास पर बनी गढ़वाली फिल्म “यू कनु रिश्ता” देहरादून की सिल्वर सिटी सिनेमा में दिनांक 17 फरवरी 2023 से प्रदर्शित की जाएगी।
फिल्म रोजाना 12:30 बजे एक शो मे दिखेगी।फ़िल्म देखने के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है।
एक शहीद सैनिक परिवार की कथा और एक शिक्षिका द्वारा असाध्य रोग से पीड़ित अपनी छात्रा की इलाज के लिए की गई संघर्ष की गाथा को लेकर बनाई गई यह फिल्म अत्यंत मार्मिक है । इस प्रकार डॉ. निशंक यह कहानी नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा शहीद सैनिकों के परिवारों को समर्पित है।
फिल्म के निर्माता अंकित कंडियाल ‘लकी’ है और निर्देशक गणेश वीरान तथा बी,एस, नेगी है। गीत डॉ. निशंक ने खुद लिखे हैं जबकि संगीत वीरेंद्र नेगी राही ने दिया है। गीतों को प्रसिद्ध गायिका अनुराधा निराला, किशन महिपाल, सत्य अधिकारी, वीरेंद्र राही, अदिति नेगी तथा उषा भट्ट पांडे ने अपना स्वर दिया है।
पटकथा – संवाद उत्तराखंड की एकमात्र महिला निर्देशक श्रीमती सुशीला रावत ने लिखे हैं। फिल्मों में उत्तराखंड की सभी जाने-माने स्टार नजर आएंगे,जिनमें राजेश मालगुडी, पदमेंद्र रावत ,अंकिता परिहार, कंचन नैथानी, राजेश नौगांईं, कुसुम चौहान, विमल बहुगुणा, सुशीला रावत, इंदू भट्ट, सतेश्वरी भट्ट आदि प्रमुख हैं ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी डॉक्टर निशंक के उपन्यास पर फिल्म ‘मेजर निराला’ बनी थी, जिसे की दर्शकों ने बहुत पसंद किया।इसके साथ ही अभी पिछले दिनों डॉ. निशंक के उपन्यास ‘वीरा’ पर भी हिंदी की एक फिल्म शूट हुई है, जोकि इसी वर्ष जून-जुलाई तक सिनेमाघरों में आएगी।
आप सब से आग्रह है कि जरूर अपनी बोली- भाषा और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए फिल्म को देखने सिल्वर सिटी मॉल, राजपुर रोड देहरादून में जरूर आएं।एक सप्ताह के पश्चात फ़िल्म को उत्तराखंड अनेकों सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया जाएगा।