कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फेंकी गई है। इसके बाद राकेश टिकैत के समर्थकों ने आरोपी को पकड़कर क़ाबू में किया गया। भीड़ में जमकर एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी गईं।
कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फेंकी गई है। प्रेस वार्ता के दौरान यह घटना घटी है।
बताया जा रहा है कि ये स्याही स्थानीय किसान नेता के समर्थकों ने फेंकी है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने टिकैत से पूछा कि किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर आपका क्या कहना है। इसपर जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। बस इतना सुनते ही चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए और टिकैत पर स्याही फेंक दी।