उत्तराखण्ड और भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2022 प्रतियोगिता के पुरुष एकल के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने मलेशिया के नग त्जे योंग को पुरूष एकल के मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 19-21 21-16 21-12 से हराया।
लक्ष्य ने मैच के बाद कहा, ‘‘अपने देश में अपना पहला सुपर 500 का फाइनल खेलना एक बेहतरीन अहसास है। शुरुआती गेम काफी करीबी था, मैंने कुछ गलतियां की जिसकी कीमत मुझे चुकानी पड़ी। मैं दूसरे और तीसरे गेम में संयम बनाये रहा और मुकाबला जीतने में कामयाब रहा। मैं फाइनल मैच खेलने के लिए उत्सुक हूं।’’
लक्ष्य ने सेमीफाइनल के पहले गेम में 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 10-6 की बढ़त हासिल की। पहला गेम हारने के बाद लक्ष्य ने दूसरे गेम में सूझबूझ भरा खेल दिखा कर लय हासिल की। निर्णायक सेट में इस लय को जारी रखते हुए शुरू से आखिर तब अपनी बढ़त बरकरार रखी और मैंच अपने नाम किया।
फाइनल में रविवार को लक्ष्य सेन का मुकाबला सिंगापुर के स्टार खिलाड़ी और विश्व चैंपियन लोह कीन यू से होगा।