उत्तरकाशी : बौन-पंजियाला रोड पर सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक पिकअप वाहन के खाई में गिर जाने से दो ग्रामीणों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. खबर के अनुसार यह बताया जा रहा है की ग्रामीण चार ग्रामीण निवासी एक शादी से घर लौट रहे थे, जब उनका वाहन फिसल कर एक इंजीनियरिंग कॉलेज के पास 50 मीटर गहरी खाई में लगभग 2.45 बजे गिर गया। .
सोमवार देर रात लगभग पौने तीन बजे बीटेक कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चार लोग सवार थे, जिसमें अरविंद रावत (30) पुत्र ज्ञानेंद्र रावत व राजवीर बिष्ट (31) पुत्र जयवीर बिष्ट दोनों निवासी ग्राम बौन की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि राजाराम बिष्ट पुत्र स्व. दलवीर बिष्ट व जितेंद्र सिंह पुत्र जयेंद्र सिंह दोनों निवासी ग्राम बौन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर ग्रामीण, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिसने घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 25 वर्षीय रामराज बिष्ट और 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह के रूप में पहचाने गए घायल ग्रामीणों को बचाया.
उन्होंने 30 वर्षीय अरविंद रावत राजवीर बिष्ट के शव भी निकाले, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।”