बेंगलुरु की जनाग्रह संस्था व एस॰डी॰सी॰ फ़ाउंडेशन ने मिलकर उत्तराखंड के राजनीतिक दलों को एक 20 सूत्रीय एजेंडा प्रपत्र सौंपा है, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की गयी है।
उत्तराखंड में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। इस तेजी से शहरों में जन गुणवत्तापूर्ण नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करना आवश्यक है। दोनो ही संस्थाओं ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड के सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वे इन मसलों को अपने घोषणापत्र में शामिल करके शहरी निकायों को अधिक अधिकार देकर उन्हें सशक्त बनाने का संकल्प लें। इसके साथ ही वार्ड समितियों का गठन कर नागरिकों को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करें।
यदि राजनीतिक दल इन मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करते हैं और चुनाव जीतने के बाद ईमानदारी से लागू करने का प्रयास करते हैं तो यह राज्य में शहरी क्षेत्रों की मौजूदा हालत में सुधार के लिए क्रांतिकारी कदम साबित होंगे।
हाल के दिनों में सतत शहरीकरण पर एस॰डी॰सी॰ फ़ाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने 5 फैक्टशीट तैयार की हैं। ये फैक्टशीट गार्बेज फ्री सिटी, स्वच्छ सुरक्षा चैलेंज, ईज ऑफ लिविंग, सिटी क्लाइमेट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग, ट्रैफिक और शहरी कानूनों जैसे मुद्दों पर आधारित हैं। अब इन सभी मसलों को समेटते हुए एक पत्र सभी राजनीतिक दलों को सौंपा गया है और विशेषतौर पर आग्रह किया गया है कि वे इन मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में जगह दें।




