जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन में केंद्र शासित प्रदेश के बांदीपोरा जिले से दो आतंकियों को पकड़ा है।
दोनों आतंकी आतंकवादी संगठन लश्कर – ए- तैयबा से जुड़े हैं। पुलिस ने दोनों के पास से हथियार और गोला – बारूद भी जब्त किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तर आतंकियों के नाम अमीन चोपन और ताहिर अह भट हैं।जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों के बांदीपोरा से श्रीनगर जाने की खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए दोनों को अरेस्ट कर लिया। उनके पास से एक चीनी पिस्टल, मैगजीन, एक चीनी ग्रेनेड, डेटोनेटेर बरामद हुए हैं।