नरेन्द्रगर विधानसभा सीट से सुबोध उनियाल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से भाजपा नेता और राज्य आंदोलनकारी ओमगोपाल बगावती तेवर दिखा चुके हैं। आज पूर्व विधायक ओमगोपाल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
बता दें कि ओमगोपाल राज्य आंदोलनकारी हैं, राज्य संघर्ष के दौरान उन्हें पुलिस की गोली लगी थी। वे एक बार राज्य विधानसभा में निर्वाचत हो कर आए। इस बार वे भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी इस बार राज्य आंदोलनकारी को टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कयास यह भी लगाये जा रहे थे कि टिकट न मिलने पर वे आम आदमी पार्टी या यूकेडी में भी जा सकते हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो उन्होंने कांग्रेस में जाने का मन बना लिया है और आज वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।