नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, यानी NHAI ने 105 घंटे 33 मिनट में 75 किमी लंबी सड़क तैयार कर दी। इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है। महाराष्ट्र में अमरावती से अकोला तक सड़क बनाने में 720 लोग 5 दिन तक जुटे रहे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NHAI को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा NHAI ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान NHAI ने अमरावती से अकोला तक सिंगल लेन में 75 किमी निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया है।
इसके पहले बिटुमिनस सड़क निर्माण का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड फरवरी 2019 में दोहा, कतर में बना था। यहां 25.275 किलोमीटर की रोड बनाई गई थी। इसे बनाने में 10 दिन का समय लगा था।
गडकरी ने कतर का तीन साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एनएचएआई और राज पथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड (Raj Path Infracon Pvt Ltd) के सभी इंजीनियरों, कॉन्ट्रैक्टर्स, कंस्ल्टेंट व मजदूरों को बधाई दी.