पीएम ने ट्वीट किया, ‘मैं 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।’ उस दिन देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाएगा।
इंडिया गेट पर लगाये जाने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रस्तावित प्रतिमा 25 फुट ऊंची होगी और ग्रेनाइट पत्थर से बनेगी।

इंडिया गेट पर ही अमर जवान ज्योति और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को मिलाकर एक कर दिया गया है । अब उन 3843 जवानों के नाम भी शिलालेख पर लिखे जाएँगे, जिनका बांग्लादेश में बलिदान हुआ था । अब संयुक्त स्मारक में कुल 24,466 जवानों के नाम लिखें जाएँगे जो 1947 से अभी तक विभिन्न मुठभेड़ों, आतंकी हमलों, और युद्धों में वीरगति को प्राप्त हुए हैं।
