नई दिल्ली/गाजियाबाद: नवरात्रि से पहले गाजियाबाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में आ गया है . शुक्रवार को खाद्य विभाग की कई टीमों ने गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में पहुँचर मीट की दुकानों का जायज़ा लिया. अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को बंद कराया गया. साथ ही दुकानदारों को नवरात्र के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखने के लिए निर्देश दिए गए.
खुले में मीट बेचते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई
एस्कॉर्ट टीम विभिन्न इलाकों में जाकर चेकिंग करेगी और जहां पर भी मीट की दुकान खुली हुई पाई गई और खासतौर से खुले में मीट बेचते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को जिले के तमाम इलाकों में दौरा किया और मीट बेचने वाले लोगों को इस आदेश के बारे में बताया कि वो नौ दिन तक दुकानें बंद रखें।