मंसूरी के टिहरी बाईपास मार्ग पर गुरवार शाम एक भीषण हादसा हो गया हादसे में एक महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसा टिहरी बाईपास रोड पर मंकी बेंड के पास का है स्थानिया लोगो द्वारा बताया गया है की गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी स्थानीय लोगों ने जब कार गिरते हुएहुए देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े तथा पुलिस को हादसे की जानकारी दी मोके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें छुड़ाया हादसे में घायल हुए लोग देहरादून निवासी बताये जा रहे है ।
,बताया जा रहा है की दुर्घटनाग्रस्त कार जो खाई में गिरी के सदस्य एक शादी में शामिल होने के बाद उत्तरकाशी से लौट रहे थे । परिवार के सदस्य जो गंभीर रूप से घायल नही थे ने बताया की टिहरी बाईपास रोड पर मंकी बेंड के पास अचानक ही कार अनियंत्रित हो गयी तथा चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया जिसके फलस्वरूप कार सीधे खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है की हादसे में घायल परिवार के कुछ सदस्यों को मामूली चोटें आईं है और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है । पुलिस ने कहा कि कार के खाई में गिरने के बावजूद कार के यात्री चमत्कारिक रूप से बच गए।