देर रात शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में बने महिला और पुरुष रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों को रेन बसेरा की जानकारी मिल सके इसके लिए स्लोगन बोर्ड भी लगाए जाएं जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को रेन बसेरा उपलब्ध हो सके।
सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर द्वारा मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को बताया गया हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में 20 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। आपको बता दें अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जो अन्य लोग सड़कों पर रह रहे हैं उनको भी रैन बसेरों की सूचना होनी चाहिए जिससे ठंड से बचा जा सके।