जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों v ने 3 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए हैं. हालांकि इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) का एक कर्मी भी शहीद हो गया है. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
बारामूला में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई, इस दौरान दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज एनकाउंटर हो गया जिसमें 3 पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया.