गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर IPL 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया. फाइनल मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 131 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात ने महज 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने 34 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके.
इस मुकाबले से पहले तक चहल ने 16 मुकाबलों में 26 विकेट हासिल किये थे. वहीं, आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने भी 16 मैचों में 26 विकेट लिए थे, लेकिन अच्छी औसत के कारण हसरंगा आगे चल रहे थे. हालांकि फाइनल मैच में उन्होंने हार्दिक को आउट कर के इस सीजन में अपने विकेट की संख्या को 27 कर दिया है. जिसके बाद वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किया है.