विदेशी निवेशकों की उत्तर प्रदेश पहली पसंद बन रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योगी सरकार के मंत्रियों को विदेश दौरे में मिली सफलता को लेकर अहम बैठक की।इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के समेत कई मंत्री शामिल रहे। इस बैठक में सीएम योगी ने विभिन्न देशों से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी।
सीएम योगी ने बताया कि 16 देशों के 21 शहरों में हुए रोड शो और बिजनेस मीट का कुल जमा परिणाम 7.12 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव के रूप में सामने आया है। उन्होंने कहा कि अकेले अमेरिका और इंग्लैंड से 4 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस दौरान 149 MOU साइन किए गए हैं। इससे 7,02,415 लोगों के लिए रोजगार मिल सकेंगे। सीएम योगी ने बैठक में कहा कि 15 जनवरी के बाद एक बार फिर कुछ देशों की यात्रा की जाएगी।बता दें कि 10 से 12 फरवरी के बीच लखनऊ में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के माध्यम से योगी सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया है, इस लिहाज से देखें तो मंत्रियों का पहला ही दौरा 70 प्रतिशत से अधिक सफलता अर्जित कर लौटा है।