दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में डॉगी टहलाने वाले आईएएस अफसर का तबादला लद्दाख किया गया। उनकी आईएएस पत्नी का तबादला अरुणाचल प्रदेश किया गया ।
इससे साफ़ है कि केंद्र सरकार ने संदेश देने की कोशिश की है बड़े पदों पर बैठे व्यक्ति को कोई ऐसा आचरण नहीं करना चाहिए जिससे जनता में ग़लत संदेश जाता हो।