चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा सीट के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को वन विकास निगम के चेयरमैन पद पर ताजपोशी की है ।धामी सरकार ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 6 महीने के भीतर विधानसभा सदस्य बनना अनिवार्य था जिसके चलते चंपावत विधानसभा सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए ना सिर्फ अपनी विधानसभा सीट को त्याग दिया बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिताने में भी एक बड़ी भूमिका निभाई जिसके चलते भाजपा सरकार ने कैलाश गहतोड़ी को बड़ा तोहफा देते हुए वन विकास निगम के चेयरमैन बना दिया है।