एमएमएलए कैलाश चंद्र गहतोड़ ने गुरुवार को अपनी चंपावत सीट से इस्तीफा दे दिया, जिससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए वहां से विधानसभा उपचुनाव लड़ने का मार्ग प्रशस्त हो गया।
सीट से इस्तीफा देने के तुरंत बाद, गहतोड़ ने मुख्यमंत्री के आवास का दौरा किया, हालांकि हाल ही में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की, किंतु धामी खुद अपने खटीमा निर्वाचन क्षेत्र से नहीं जीत सके । मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने के लिए उन्हें छह महीने के भीतर राज्य विधानसभा का सदस्य बनना होगा।
यह अब तय हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से उप चुनाव लड़ेंगे। विधायक कैलाश गहतोड़ ने आज सुबह-सुबह विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के आवास में पहुंचकर उन्हें इस्तीफा सौंप दिया है। अब सीएम पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से चुनाव जीतकर विधानसभा आना है। ये सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने एक बड़ी चुनौती भी है।
खटीमा से चुनाव हारने के बावजूद पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री बनने में कामयाब रहे। सीएम धामी इन दिनों ताबड़तोड़ लिए जा रहे फैसलों को लेकर चर्चा में हैं, साथ ही एक चुनौती भी उनके सामने है। मुख्यमंत्री धामी को 23 सितंबर से पहले विधानसभा के लिए निर्वाचित होना है।