छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के दंतवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बुधवार यानी 26 अप्रैल को एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें भारतीय सेना के 11 जवान शहीद हो गए।डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी (IED) से हमला किया गया। हमले पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह बहुत दुखद है। शोक संतप्त परिवारों को मेरी संवेदनाएं हैं,ये लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है।नक्सलियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।
गृहमंत्री ने मदद का भरोसा दिया
हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की हैl उन्होंने कहा है कि “जो भी राज्य को चाहिए होगा, वो दिया जाएगा l

