देहरादून / मुम्बई : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्यपाल का पद छोड़ना चाहते हैं, वे प्रधानमंत्री से अनुरोध कर चुके हैं। अपनी इच्छा सार्वजनिक करके उन्होंने सनसनी मचा दी है। भगत दा ने अपनी इच्छा सार्वजनिक करते हुए फेसबुक पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है कि अब वे बाकी जीवन पढ़ने-लिखने एवं अन्य गतिविधियों में बिताएंगे। कोश्यारी की पोस्ट पढ़िए।
“संतों, समाज सुधारकों और वीर सेनानियों की भूमि महाराष्ट्र जैसे महान राज्य के राज्य सेवक या राज्यपाल के रूप में सेवा करना मेरे लिए पूर्ण सम्मान और सौभाग्य की बात है। पिछले 3 साल के दौरान महाराष्ट्र की जनता से जो प्यार और स्नेह मुझे मिला है, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। माननीय प्रधानमंत्री की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान, मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में बिताने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है। मुझे हमेशा माननीय प्रधानमंत्री से प्यार और स्नेह मिला है और मुझे इस संबंध में भी ऐसा ही मिलने की उम्मीद है।” :भगत सिंह कोश्यारी,
अब सवाल उठ रहा है कि क्या राजनीति के पुरोधा भगत सिंह कोश्यारी अब उत्तराखंड लौटकर अपने राजनीतिक शिष्य और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मार्गदर्शन भी करेंगे, ताकि राज्य के विकास में उनके राजनीतिक तजुर्बे का लाभ मिल सके।?