मुंबई – इस साल का ‘होमियो आइकन अवार्ड’ जीत चुकीं डॉ. आकांक्षा भटनागर की क्लीनिक पर जुटने वाले पुराने मरीजों के रोगी इन दिनों उनकी दवा के साथ साथ उनकी आवाज की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। शौकिया तौर पर अभिनय करती रहीं आकांक्षा ने हाल ही में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘कब्जा’ के हिंदी संस्करण में रानी मधुमति के किरदार की डबिंग की है और ये फिल्म जब से अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है, उनके मरीजों की कतार एकाएक लंबी हो गई है। लोग फिल्म में उनकी आवाज पहचान कर फोन करके भी खूब बधाइयां दे रहे हैं।
‘मर्डर मिस्ट्री 2’ की भी डबिंग
आकांक्षा इसके पहले फिल्म ‘बधाई दो’ के अंतर्राष्ट्रीय संस्करण के अलावा नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ औऱ अमेजन प्राइम वीडियो की अंतर्राष्ट्रीय सीरीज ‘पॉवर’ के लिए भी डबिंग कर चुकी हैं। आकांक्षा का मानना है कि मुंबई में डबिंग के क्षेत्र में जो नया काम शुरू हुआ है वह उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो थियेटर या अच्छी हिंदी की पृष्ठभूमि से हैं और जिनको अपनी आवाज पर मेहनत करने में दिक्कत नहीं है।