उत्तरकाशी – आगामी 22 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने जा रहें है। गंगोत्री धाम समेत प्रमुख यात्रा पड़ावों पर चहल-पहल शुरू होने के साथ ही बाजार सजने लगे है। इस बार जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्थित दोनों धाम को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से क्यूआर कोड सिस्टम लागू किया है। स्थानीय व्यापारियों एवं कारोबारियों के साथ समन्वय स्थापित कर पानी,कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतले एवं नमकीन, चिप्स के रैपर में क्यूआर कोड लगाए गए है उन्ही को भटवाड़ी चेक पोस्ट से आगे ले जाने की अनुमति दी जा रही है।
