आज 9 सितंबर को तेल की कीमतें जारी कर दी गई हैं। इसके तहत सरकारी कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है।
देहरादून में इंडियन आयल (Indian Oil Corporation) पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95 रुपये 35 पैसा प्रति लीटर और डीजल 90 रुपये 34 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है।
पेट्रोल – कीमत
इंडियन आयल – 95.35
एचपी – 95.33
डीजल के दाम (Diesel Price)डीजल- कीमत
इंडियन आयल – 90.34
एचपी – 90.32
प्रमुख शहरों में तेल के रेटशहर—पेट्रोल——-डीजल
देहरादून—95.35——90.34
ऋषिकेश—94.95——89.99
हरिद्वार– 94.47——89.58
रुड़की—-94.35——89.46
नई टिहरी 96.29——-91.11
नैनीताल— 95.24——-90.11
पिथौरागढ़—97.18——91.97
रुद्रपुर——–94.80—–89.93
अल्मोड़ा—–95.62—-90.55
इस वर्ष दस रुपये महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
इस वर्ष मार्च और अप्रैल महीने में करीब दस-दस रुपये पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसका सीधा असर ट्रांसपोर्टेशन, निर्माण, खाद्य पदार्थों समेत हर सेक्टर में पड़ा है। इससे महंगाई का भी ग्राफ तेजी से बढ़ा है। सात अप्रैल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बहुत मामूली इजाफा हुआ था।
टैक्स वसूलती हैं राज्य सरकारें
केंद्र सरकार के अलावा राज्य की सरकारें भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूलती हैं। उत्तराखंड में राज्य सरकार तेल के मूल्य पर 16.97 प्रतिशत या 13.14 रुपये प्रति लीटर जो अधिक हो और डीजल पर 17.15 प्रतिशत या 10.41 पैसे प्रति लीटर जो अधिक हो, के अनुसार से वैट (VAT) की दर निर्धारित करती है।