25 साल के सबसे बुजुर्ग बाघ राजा का आज देहांत हो गया है. राजा का देहांत पश्चिम बंगाल के एसकेबी रेस्क्यू सेंटर में सुबह तीन बजे के आसपास हुआ.
राजा सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाला बाघ था. राजा की मौत पर रेस्क्यू सेंटर (Rescue Centre) के कर्मचारियों ने दुख व्यक्त किया और उसके ऊपर फूल भी चढ़ाए.
वन विभाग की ओर से 23 अगस्त को राजा के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी भी कर ली गई थी. वन विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि साल 2008 से राजा नाम के इस बाघ को सुंदरवन से घायल हालत में पकड़ा गया था. तब से इसे टाइगर पुनर्वासन केंद्र में रखा गया था. इस मामले पर अलीपुरद्वार के डीएम एसके मीणा का कहना है कि साल 2008 में रॉयल बंगाल टाइगर पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था और इसे सुंदरवन से पकड़ा था.