अगर किसी के कम नंबर आते हैं तो कई बार लोग बताने में संकोच करते हैं कि उनके कितने नंबर आए हैं, मगर आईएएस तुषार समेरा ने सोशल मीडिया पर सबको बताया कि उनके अंग्रेजी में 100 में से केवल 35 नंबर आए थे. ऐसे ही मैथ्स में 100 में से 36 नंबर और साइंस में 38 नंबर आए थे. यह उनके 10वीं क्लास के नंबर थे. 10वीं क्लास में पास होने के लिए कम से कम 33 नंबर चाहिए होते हैं. तो यह लगभग पासिंग मार्क्स ही थे.
छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस Awanish Sharan ने तुषार समेरा की मार्कशीट का जब ट्वीट किया तो Tushar D. Sumera ने जवाब में Thank You Sir लिखा.
उनका यह रिकार्ड इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि सफलता के लिए नंबर नहीं टैलेंट मायने रखता है. आईएएस बनने से पहले तुषार सुमेरा ने बीए और बीएड की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने असिस्टेंट टीचर की नौकरी की. साल 2012 में उन्होंने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास की, साथ ही वह रैंक पाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी बने.