आपकी ईएमआई महंगी होने वाली है. आरबीआई ने लगातार दूसरे महीने रेपो रेट बढ़ाने का फैसला किया है. आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए रेपो रेट को 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया है.
आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद गर्वनर शक्तिकांत दास ने ये ऐलान किया है. यानि अब एक महीने में रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हो चुकी है.
आरबीआई के इस फैसले के बाद होम लोन से लेकर कार लोन और एजुकेशन लोन का महंगा होना तय है. जिन लोगों ने पहले से होमं लोन लिया हुआ है उनकी ईएमआई और महंगी हो जाएगी.
आरबीआई गर्वनर ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. युद्ध के चलते सप्लाई में दिक्कतों के चलते महंगाई बढ़ी है. कोविड महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए आरबीआई कदम उठाता रहेगा.