संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित सिविल सेवा (Civil Service) परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया.
देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने पहला स्थान हासिल किया है. श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजौर की रहने वाली है
श्रुति के मुताबिक सिविल परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने कभी भी पढ़ाई के घंटे नहीं गिने. उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान वह घड़ी की बजाय केवल एकाग्र होकर विषय पर ध्यान लगाती थी. श्रुति के बताया कि सिविल सेवा में सबसे बड़ी चुनौती मैटेरियल को सीमित करने की है..
सिविल सेवा में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाली श्रुति शर्मा का ये दूसरा अटेम्प्ट था. अपने पहले प्रयास में वह केवल एक नंबर से रह गई थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
श्रुति ने बाताया कि उनके घर पर शुरुआत से ही पढ़ाई को लेकर काफी सख्त माहौल रहा है. उनकी माता शुरू से ही बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी स्ट्रिक्ट रही हैं.
श्रुति ने बताया कि इस समय वह स्ट्रेंजर थिंग्स सीरीज देख रही हैं क्योंकि इस समय वह ब्रेक पर हैं. श्रुति ने बताया कि उनकी साहित्य में काफी रूचि है. वह जब भी मौका मिलता है अच्छे उपन्यास पढ़ती रहती है.
आज जब सिविल सेवा का रिजल्ट देख मैं काफी खुश थी. लेकिन जब मैंने अपने पिता को रिजल्ट के बारे में उन्हें फोन पर बताया तो वह यह सुनकर की उनकी बेटी ने देश की सर्वोच्च परीक्षा में टॉप किया है बहुत भावुक हो गए.
- पहला स्थान – श्रुति शर्मा
- दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
- तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
- चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
- पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
- छठा स्थान – यक्ष चौधरी
- सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
- आठवां स्थान – इशिता राठी
- नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
- दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा