अमेरिका एक बार फिर गोलीबारी से दहल उठा है. टेक्सास के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 18 बच्चों समेत 21 की मौत हो गई है. अमेरिका के टेक्सास के एक प्राथमिक स्कूल में बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग की है. जिसमें स्कूल में मौजूद 18 बच्चों की मौत हो गई है जबकि एक टीचर ने भी अपनी जान गंवा दी त्वरित कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया ।
हमलावर 18 साल का एक युवक था और वो उवाल्डे के प्राथमिक विधायल में फायरिंग करते हुए घुस गया. इसके सामने जो भी आया वो उसके ऊपर गोलियों की बौछार कर दी.