पेट्रोल और डीजल के मुकाबले CNG काफी सस्ता पड़ता है। यही कारण भी है कि पिछले कुछ सालों में CNG से चलने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। CNG से चलने वाली गाड़ियां आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकती हैं, इसको लेकर हमने आपको पहले भी कई जानकारियां दी हैं, लेकिन आज की हमारी यह खबर कुछ हट कर है। दरअसल आप जब भी अपनी गाड़ी को लेकर CNG स्टेशन पर जाते हैं, तो CNG भरवाने से पहले आपको उतरना पड़ता है।
ऐसे में कई लोगों के जहन में सवाल आता है कि उन्हें गाड़ी से उतरना क्यों पड़ा? दरअसल पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों में फिलिंग के दौरान ग्राहकों को अपने वाहनों से उतरना नहीं पड़ता है, लेकिन जब बात CNG वाहन की आती है तो यह बिल्कुल अलग हो जाता है। तो चलिए आज हम आपके इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,
- गैस सिलिंडर से हो सकता है हादसा : सीएनजी फिलिंग करवाते समय कार से लोगों को सेफ्टी के लिहाज से भी उतारा जाता है. सीएनजी गाड़ियों में गैस सिलेंडर लगा होता है. इसके पीछे यह मानना है कि अगर कभी गैस सिलेंडर में कोई लीकेज हो जाए या फिर फट जाए, तो लोगों के पास अपनी जान बचाने का मौका होगा.
- पेट्रोल-डीजल के मुकाबले होता है ज्यादा खतरा :पेट्रोल और डीजल की अपेक्षा CNG में किसी भी तरह की दुर्घटना होने का ज्यादा खतरा रहता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसे ज्यादा प्रेशर High Pressure में रखा जाता है. ऐसे में किसी तरह के लीक, दबाब या अन्य कारणों से हादसा हो सकता है|