
Uttarakhand Chunav Results: लगातार पीछे चल रहे सीएम पुष्कर धामी, कांग्रेस की बढ़ती जा रही लीड
खटीमा सीट पर 8 चरणों की मतगणना पूरी हो गई है. अब तक बीजेपी के सीएम पुष्कर धामी को 28317 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के भुवन कापड़ी को 34866 वोट मिले हैं. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस को 6549 की लीड मिल रही है.