यूक्रेन से सुरक्षित निकलने के बाद रोमानिया पहुंचे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एय़र इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight) मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच गई है. इस फ्लाइट ने रोमानिया से उड़ान भरी थी, क्योंकि रूस के हमले के कारण यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद है. यह उड़ान सुरक्षित मुंबई पहुंच गई है. यूक्रेन (Ukraine Crisis) से जब भारतीय छात्र मुंबई पहुंचे तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खुद उनकी अगवानी की और हालचाल जाना. गोयल ने कहा कि पीएम मोदी ने शुरुआत से ही इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाई. विदेश मंत्रालय और दूतावासों के जरिये सैकड़ों भारतीय छात्र सुरक्षित आ चुके हैं, जिनमें ज्यादातर लड़कियां हैं. जल्द ही और बच्चे वापस आएंगे. जब तक सारे भारतीय नागरिक वापस नहीं आ जाते, ये मिशन चलता रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत भी हुई थी. इस वार्ता में भी भारतीय छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था और यूक्रेनी सरकार से उनके रोमानिया हंगरी या अन्य सुरक्षित रास्तों के जरिये निकालने को लेकर जोर दिया गया था. इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा था कि वो भारतीयों की सुरक्षित वापसी के इस पूरे अभियान की खुद निगरानी कर रहे हैं. भारतीय दूतावास की टीमें लगातार इस मिशन में जुटी हैं.