यूपी के अनूपशहर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2022 में दो तिहाई बहुमत से मोदी जी के नेतृत्व में योगी जी की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का विरोध किया और कहा था कि वहां हिंसा होगी, लेकिन उस समय एक भी पथराव नहीं किया गया था. भाजपा के शासन में माफियाओं का पलायन हुआ है. माफिया की अब 3 जगहें हैं. यूपी के बाहर या जेल में या अखिलेश की सूची में.
मोदी जी के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।
बोले अमित शाह, 2022 दो तिहाई बहुमत से बनेगी योगी सरकार