भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 180 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन विपक्षी टीम केवल 131 रन ही बना पाई।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे मैच में भारत ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली और सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य था लेकिन मेहमान टीम केवल 131 रन बनाकर आलआउट हो गई। भारत की तरफ से हर्षल पटेल ने 4 और युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट हासिल किए। साउथ अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक 29 रनों की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासेन ने खेली। चहल को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच खिताब दिया गया।